Bubbles… color pencils on black paper
पारदर्शकता, ट्रांसपैरंट ये बहोत ही खास शब्द हैं। तो उसको मद्दे नजर रखते ये पेंटिंग की कल्पना मेरे मन में आई। अगर हर एक आदमी इसी तरह पारदर्शक होता तो क्या बात थी न दोस्तों…! हर एक इक-दूसरे से दिल से बातें करता। सबमें अच्छी खासी मित्रता रहती। सब इक दूसरे से प्यार करते… काश सब लोग अपने आपको पूरी तरह से समझ पाते इस बुबबले (bubbles) जैसे..।
तो ये थी इस पेंटिंग के पीछे की कहानी… ऐसे ही और कुछ खास आपके लिए मैं हररोज लेके आता हूं। तो शेयर कीजिये अपने खास दोस्तों से।
ऐसे ही अलग पेंटिंग्स की खासियत जानने के लिए मेरे ब्लॉग को फॉलो कीजिये।