नमस्कार दोस्तों। ..
आज की ये पेंटिंग कुछ खास विषय पर आधारित है। इसका कारण है इंडियन कल्चर …….. इस पेंटिंग में ये दिखाया गया है की एक लड़की हात में घड़ा लेके पानी लेने जा रही है। ये विषय कृष्णकाल के गोपियों के पनघट पर पानी लेने जानेवाली गोपियोसे मिलता जुलता है।
इस पेंटिंग को जलरंग में बनाया गया है। इसका बैकग्राउंड नीले और काले रंग के मिश्रण से बनाया है। ताकि पेंटिंग को उठाव आ सके। इसमें उष्म और शीत रंगसंगती का प्रयोग किया गया है। इस विरुद्ध रंगसंगती की वजह से इस पेंटिंग को देखने में ज्यादा ख़ुशी मिलती है।
तो ये थी कुछ खास बाते इस पेंटिंग की। फिर मिलेंगे एक ऐसे ही खास पेंटिंग और उसके डिटेल्स के साथ…. तब तक के लिए नमस्कार। ……..