Vighnaharta- my first colour pencil work

ये मेरे कलाजीवन की पहली पैंटीग हैं। उसको अब 4 साल बीत गए। मैंने करीब 10 से 12 साल के बाद पेंसिल को हाथ लगाया था। शायद ओ बहोत ही खास दिन था मेंरे लिए। क्योंकि वहीँ से मेरे असली जीवन की शुरुवात हुई । उस दिन बहोत से रफ स्केचेस किये मैंने। सभी बहोत ही अच्छे बन रहे थे। उसमे से कुछ बहोत ही ज्यादा खास थे। उनको मैंने पेस्टल्स और पेंसिल में ट्राय किया। में खुद हैरान था देखकर इतनी अच्छी बनी थी कुछ गणेश जी की पेंटिंग्स.. उस दिन मैंने 10 से 12 पेंटिंग्स बनाई । गणेश जी का आशीर्वाद मेरे सर पर था उस दिन । सभी पेंटिंग्स उसी दिन बिक गई। और उसके साथ 1000 ऐसेही छोटे साइज के पेंटिंग का आर्डर भी मिला। फिर मैंने पीछे मुड़ के नहीं देखा।
🌺गणेश जी की जय हो। 🌺
🌺गणपती बाप्पा मोरया🌺

0 thoughts on “Vighnaharta- my first colour pencil work”

Leave a Comment